उस देश में अकाल पड़ा : इसलिये अब्राम मिस्र देश को चला गया कि वहाँ परदेशी होकर रहे–क्योंकि देश में भयंकर अकाल पड़ा था।
भजन संहिता 105:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; पवित्र बाइबल वे राष्ट्र से राष्ट्र में, एक राज्य से दूसरे राज्य में घूमते रहे। Hindi Holy Bible वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को, एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकते फिरते थे, नवीन हिंदी बाइबल वे एक जाति से दूसरी जाति, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; सरल हिन्दी बाइबल जब वे एक देश से दूसरे देश में भटकते फिर रहे थे, वे एक राज्य में से होकर दूसरे में यात्रा कर रहे थे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; |
उस देश में अकाल पड़ा : इसलिये अब्राम मिस्र देश को चला गया कि वहाँ परदेशी होकर रहे–क्योंकि देश में भयंकर अकाल पड़ा था।
तू मेरे मारे मारे फिरने का हिसाब रखता है; तू मेरे आँसुओं को अपनी कुप्पी में रख ले! क्या उनकी चर्चा तेरी पुस्तक में नहीं है?
इसलिये उन्होंने उन पर बेगारी करानेवालों को नियुक्त किया कि वे उन पर भार डाल–डालकर उनको दु:ख दिया करें; और उन्होंने फ़िरौन के लिये पितोम और रामसेस नामक भण्डारवाले नगरों को बनाया।
क्योंकि सेनाओं का यहोवा यों कहता है, उस तेज के प्रगट होने के बाद उसने मुझे उन जातियों के पास भेजा है जो तुम्हें लूटती थीं, क्योंकि जो तुम को छूता है, वह मेरी आँख की पुतली ही को छूता है।