ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 104:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराइयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पर्वतों से निचे घाटियों में जल बहने लगा, और फिर उन सभी स्थानों पर जल बहा जो उसके लिये तूने रचा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराईयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे पर्वतों से बहते हुए घाटियों में भर गए, उस स्‍थान पर, जिसे तूने उनके लिए निश्‍चित किया है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वह पहाड़ों पर से बहता हुआ घाटियों में उतरा और तेरे ठहराए हुए स्थान पर आ गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब पर्वतों की ऊंचाई बढ़ी, तो घाटियां गहरी होती गईं, ठीक आपके नियोजन के अनुरूप निर्धारित स्थान पर.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराइयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तूने उसके लिये तैयार किया था।

अध्याय देखें



भजन संहिता 104:8
3 क्रॉस रेफरेंस  

और जल दसवें महीने तक घटता चला गया, और दसवें महीने के पहले दिन को पहाड़ों की चोटियाँ दिखाई दीं।


वह समुद्र का जल ढेर के समान इकट्ठा करता; वह गहिरे सागर को अपने भण्डार में रखता है।


जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई।