प्रेरितों के काम 28:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब उसने साँप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुँची। पवित्र बाइबल किन्तु पौलुस ने उस नाग को आग में ही झटक दिया। पौलुस को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। Hindi Holy Bible तब उस ने सांप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुंची। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पौलुस ने साँप को आग में झटक दिया और उन्हें कोई हानि नहीं हुई। नवीन हिंदी बाइबल तब उसने उस जंतु को आग में झटक दिया, और उसे कोई हानि नहीं हुई। सरल हिन्दी बाइबल किंतु पौलॉस ने उस जंतु को आग में झटक दिया और उनका कोई बुरा नहीं हुआ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब उसने साँप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुँची। |
साँपों को उठा लेंगे, और यदि वे प्राणनाशक वस्तु भी पी जाएँ तौभी उनकी कुछ हानि न होगी; वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएँगे।”
देखो, मैं ने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ्य पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।
परन्तु वे बाट जोहते थे कि वह सूज जाएगा या एकाएक गिर के मर जाएगा, परन्तु जब वे बहुत देर तक देखते रहे और देखा कि उसका कुछ भी नहीं बिगड़ा, तो अपना विचार बदल कर कहा, “यह तो कोई देवता है।”
शान्ति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे पाँवों से शीघ्र कुचलवा देगा। हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम पर होता रहे।