ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 27:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु हम किसी टापू के उथले पानी में अवश्य जा फँसेगें।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हम अवश्‍य किसी द्वीप से जा लगेंगे।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हम अवश्य किसी द्वीप पर जा लगेंगे।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हम अवश्य ही किसी द्वीप के थल पर पहुंच जाएंगे.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा।”

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 27:26
4 क्रॉस रेफरेंस  

फिर मल्‍लाहों ने उसे उठाकर अनेक उपाय करके जहाज को नीचे से बाँधा, और सुरतिस के चोरबालू पर टिक जाने के भय से पाल और सामान उतार कर बहते हुए चले गए।


जब चौदहवीं रात आई, और हम अद्रिया समुद्र में भटकते फिर रहे थे, तो आधी रात के निकट मल्‍लाहों ने अनुमान से जाना कि हम किसी देश के निकट पहुँच रहे हैं।


तब पथरीली जगहों से टकराने के डर से उन्होंने जहाज की पिछाड़ी चार लंगर डाले, और भोर होने की कामना करते रहे।


जब हम बच निकले, तो पता चला कि यह द्वीप माल्टा कहलाता है।