ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 24:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसको हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे सर्वश्रेष्ट फेलिक्स, हम बड़ी कृतज्ञता के साथ इसे हर प्रकार से हर कहीं स्वीकार करते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस को हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह बात हम लोग सब प्रकार से सब स्‍थानों में हार्दिक कृतज्ञता के साथ स्‍वीकार करते हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हम इसे हर प्रकार से और हर स्थान पर बड़े आभार के साथ स्वीकार करते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परमश्रेष्ठ राज्यपाल फ़ेलिक्स, हम इनका हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद करते हुए हार्दिक स्वागत करते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“इसको हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं।

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 24:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिये, हे श्रीमान् थियुफिलुस, मुझे भी यह उचित मालूम हुआ कि उन सब बातों का सम्पूर्ण हाल आरम्भ से ठीक–ठीक जाँच करके, उन्हें तेरे लिये क्रमानुसार लिखूँ


और पौलुस की सवारी के लिये घोड़े तैयार रखो, कि उसे फेलिक्स हाकिम के पास कुशल से पहुँचा दें।”


“महामहिम् फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार।


उन्होंने कैसरिया पहुँचकर हाकिम को चिट्ठी दी; और पौलुस को भी उसके सामने खड़ा किया।


जब वह बुलाया गया तो तिरतुल्‍लुस उस पर दोष लगाकर कहने लगा : “हे महामहिम् फेलिक्स, तेरे द्वारा हम में बड़ा कुशल होता है; और तेरे प्रबन्ध से इस जाति के लिये अनेक बुराइयाँ सुधरती जाती हैं।


परन्तु इसलिये कि तुझे और दु:ख नहीं देना चाहता, मैं तुझ से विनती करता हूँ कि कृपा करके हमारी दो एक बातें सुन ले।


परन्तु पौलुस ने कहा, “हे महामहिम् फेस्तुस, मैं पागल नहीं, परन्तु सच्‍चाई और बुद्धि की बातें कहता हूँ।