तब दाऊद अपने जनों समेत अपने मार्ग पर चला गया, और शिमी उसके सामने के पहाड़ के किनारे से शाप देता, और उस पर पत्थर और धूल फेंकता हुआ चला गया।
प्रेरितों के काम 22:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब वे चिल्लाते और कपड़े फेंकते और आकाश में धूल उड़ाते थे; पवित्र बाइबल वे जब चिल्ला रहे थे और अपने कपड़ों को उतार उतार कर फेंक रहे थे तथा आकाश में धूल उड़ा रहे थे, Hindi Holy Bible जब वे चिल्लाते और कपड़े फेंकते और आकाश में धूल उड़ाते थे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वे चिल्लाने, अपने वस्त्र उछालने और आकाश में धूल उड़ाने लगे, नवीन हिंदी बाइबल जब वे चिल्ला चिल्लाकर अपने वस्त्रों को फेंकने और हवा में धूल उड़ाने लगे, सरल हिन्दी बाइबल जब वे चिल्लाने, वस्त्र उछालने और हवा में धूल उड़ाने लगे इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब वे चिल्लाते और कपड़े फेंकते और आकाश में धूल उड़ाते थे; |
तब दाऊद अपने जनों समेत अपने मार्ग पर चला गया, और शिमी उसके सामने के पहाड़ के किनारे से शाप देता, और उस पर पत्थर और धूल फेंकता हुआ चला गया।
वरन् जब मूर्ख मार्ग पर चलता है, तब उसकी समझ काम नहीं देती, और वह सबसे कहता है, ‘मैं मूर्ख हूँ।’
गलील की झील के किनारे फिरते हुए उस ने दो भाइयों अर्थात् शमौन को जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रियास को झील में जाल डालते देखा; क्योंकि वे मछवे थे।
हर आराधनालय में मैं उन्हें ताड़ना दिला दिलाकर यीशु की निन्दा करवाता था, यहाँ तक कि क्रोध के मारे ऐसा पागल हो गया कि बाहर के नगरों में भी जाकर उन्हें सताता था।
और उसे नगर के बाहर निकालकर उस पर पथराव करने लगे। गवाहों ने अपने कपड़े शाऊल नामक एक जवान के पाँवों के पास उतार कर रख दिए।