उन्हीं दिनों में पतरस भाइयों के बीच में जो एक सौ बीस व्यक्ति के लगभग थे, खड़ा होकर कहने लगा,
प्रेरितों के काम 21:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब हम यरूशलेम में पहुँचे, तो भाई बड़े आनन्द के साथ हम से मिले। पवित्र बाइबल यरूशलेम पहुँचने पर भाईयों ने बड़े उत्साह के साथ हमारा स्वागत सत्कार किया। Hindi Holy Bible जब हम यरूशलेम में पहुंचे, तो भाई बड़े आनन्द के साथ हम से मिले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब हम यरूशलेम पहुँचे, तो भाई-बहिनों ने सहर्ष हमारा स्वागत किया। नवीन हिंदी बाइबल जब हम यरूशलेम पहुँचे तो भाइयों ने आनंद के साथ हमारा स्वागत किया। सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम पहुंचने पर भाई बहिनों ने बड़े आनंदपूर्वक हमारा स्वागत किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब हम यरूशलेम में पहुँचे, तब भाइयों ने बड़े आनन्द के साथ हमारा स्वागत किया। |
उन्हीं दिनों में पतरस भाइयों के बीच में जो एक सौ बीस व्यक्ति के लगभग थे, खड़ा होकर कहने लगा,
जब वे यरूशलेम पहुँचे, तो कलीसिया और प्रेरित और प्राचीन उनसे आनन्द के साथ मिले, और उन्होंने बताया कि परमेश्वर ने उनके साथ होकर कैसे–कैसे काम किए थे।
तब हम सूर से जलयात्रा पूरी करके पतुलिमयिस में पहुँचे, और भाइयों को नमस्कार करके उनके साथ एक दिन रहे।
इसलिये, जैसा मसीह ने परमेश्वर की महिमा के लिये तुम्हें ग्रहण किया है, वैसे ही तुम भी एक दूसरे को ग्रहण करो।