क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करनेवाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करुणामय है।
प्रेरितों के काम 2:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा।’ पवित्र बाइबल और तब हर उस किसी का बचाव होगा जो प्रभु का नाम पुकारेगा।’ Hindi Holy Bible और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब जो कोई प्रभु के नाम की दुहाई देगा, वह उद्धार पाएगा।’ नवीन हिंदी बाइबल और ऐसा होगा कि जो कोई प्रभु का नाम लेगा वह उद्धार पाएगा।’ सरल हिन्दी बाइबल तथा हर एक, जो प्रभु को पुकारेगा, उद्धार प्राप्त करेगा.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा।’ (योए. 2:28-32) |
क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करनेवाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करुणामय है।
उस समय जो कोई यहोवा से प्रार्थना करेगा, वह छुटकारा पाएगा; और यहोवा के वचन के अनुसार सिय्योन पर्वत पर, और यरूशलेम में जिन बचे हुओं को यहोवा बुलाएगा, वे उद्धार पाएँगे।
इसलिये तुम जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,
तब प्रभु ने उससे कहा, “उठकर उस गली में जा जो ‘सीधी’ कहलाती है, और यहूदा के घर में शाऊल नामक एक तरसुसवासी को पूछ; क्योंकि देख, वह प्रार्थना कर रहा है,
परन्तु प्रभु ने उससे कहा, “तू चला जा; क्योंकि वह तो अन्यजातियों और राजाओं और इस्राएलियों के सामने मेरा नाम प्रगट करने के लिये मेरा चुना हुआ पात्र है।
परमेश्वर की उस कलीसिया के नाम जो कुरिन्थुस में है, अर्थात् उनके नाम जो मसीह यीशु में पवित्र किए गए, और पवित्र होने के लिये बुलाए गए हैं; और उन सब के नाम भी जो हर जगह हमारे और अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना करते हैं।
इसलिये आओ, हम अनुग्रह के सिंहासन के निकट हियाव बाँधकर चलें कि हम पर दया हो, और वह अनुग्रह पाएँ जो आवश्यकता के समय हमारी सहायता करे।