प्रेरितों के काम 15:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।) पवित्र बाइबलHindi Holy Bible (परन्तु सीलास को वहां रहना अच्छा लगा।) पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु सीलास ने वहाँ रहने का निश्चय किया और यहूदा अकेले ही यरूशलेम लौटा।] नवीन हिंदी बाइबल [परंतु सीलास को वहाँ ठहरना उचित लगा।] सरल हिन्दी बाइबल किंतु सीलास को वहीं ठहरे रहना सही लगा.] इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।) |
परन्तु पौलुस और बरनबास अन्ताकिया में रह गए : और अन्य बहुत से लोगों के साथ प्रभु के वचन का उपदेश करते और सुसमाचार सुनाते रहे।
जब उसने निश्चय किया कि पार उतरकर अखाया को जाए तो भाइयों ने उसे ढाढ़स देकर चेलों को लिखा कि वे उससे अच्छी तरह मिलें; और उसने वहाँ पहुँचकर उन लोगों की बड़ी सहायता की जिन्होंने अनुग्रह के कारण विश्वास किया था।
भाई अपुल्लोस से मैं ने बहुत विनती की है कि तुम्हारे पास भाइयों के साथ जाए; परन्तु उसने इस समय जाने की कुछ भी इच्छा न की, परन्तु जब अवसर पाएगा तब आ जाएगा।