प्रेरितों के काम 11:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिये तरसुस को चला गया। पवित्र बाइबल बरनाबास शाऊल को खोजने तरसुस को चला गया। Hindi Holy Bible तब वह शाऊल को ढूंढने के लिये तरसुस को चला गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पश्चात् बरनबास शाऊल की खोज में तरसुस चले गये। नवीन हिंदी बाइबल तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिए तरसुस को चला गया। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये बारनबास को तारस्यॉस नगर जाकर शाऊल को खोजना सही लगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिये तरसुस को चला गया। |
पौलुस ने कहा, “मैं तो तरसुस का यहूदी मनुष्य हूँ! किलिकिया के प्रसिद्ध नगर का निवासी हूँ। मैं तुझ से विनती करता हूँ कि मुझे लोगों से बातें करने दे।”
यूसुफ नाम साइप्रस का एक लेवी था जिसका नाम प्रेरितों ने बरनबास (अर्थात् शान्ति का पुत्र) रखा था।
तब प्रभु ने उससे कहा, “उठकर उस गली में जा जो ‘सीधी’ कहलाती है, और यहूदा के घर में शाऊल नामक एक तरसुसवासी को पूछ; क्योंकि देख, वह प्रार्थना कर रहा है,
परन्तु बरनबास ने उसे अपने साथ प्रेरितों के पास ले जाकर उनको बताया कि इसने किस रीति से मार्ग में प्रभु को देखा, और उसने इससे बातें कीं; फिर दमिश्क में इसने कैसे हियाव से यीशु के नाम से प्रचार किया।