न्यायियों 20:44 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और बिन्यामीनियों में से अठारह हज़ार पुरुष जो सब के सब शूरवीर थे मारे गए। पवित्र बाइबल इस प्रकार अट्ठारह हजार वीर और शक्तिशाली बिन्यामीन की सेना के सैनिक मारे गए। Hindi Holy Bible और बिन्यामीनियों में से अठारह हजार पुरूष जो सब के सब शूरवीर थे मारे गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बिन्यामिनियों के अठारह हजार सैनिक मारे गए। ये सब शूरवीर योद्धा थे। सरल हिन्दी बाइबल इस युद्ध में बिन्यामिन के अट्ठारह हज़ार सैनिक गिरे. ये सभी वीर योद्धा थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और बिन्यामीनियों में से अठारह हजार पुरुष जो सब के सब शूरवीर थे मारे गए। |
तब यहोवा ने बिन्यामीनियों को इस्राएल से हरवा दिया, और उस दिन इस्राएलियों ने पच्चीस हज़ार एक सौ बिन्यामीनी पुरुषों को नष्ट किया, जो सब के सब तलवार चलानेवाले थे।
उन्होंने बिन्यामीनियों को घेर लिया, और उन्हें खदेड़ा, वे मनुहा में वरन् गिबा के पूर्व की ओर तक उन्हें लताड़ते गए।
तब वे घूमकर जंगल में की रिम्मोन नामक चट्टान की ओर भाग गए; परन्तु इस्राएलियों ने उनमें से पाँच हज़ार को चुन–चुनकर सड़कों में मार डाला; फिर गिदोम तक उनके पीछे पड़के उनमें से दो हज़ार पुरुष मार डाले।