नीतिवचन 7:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है; पवित्र बाइबल मेरे पति घर पर नहीं है। वह दूर यात्रा पर गया है। Hindi Holy Bible क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरा पति घर पर नहीं है, वह लम्बी यात्रा पर गया है। नवीन हिंदी बाइबल मेरा पति घर पर नहीं है; वह लंबी यात्रा पर निकल गया है। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पति प्रवास पर हैं; बड़े लंबे समय का है उनका प्रवास. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है; |
परन्तु यह जान लो कि यदि घर का स्वामी जानता होता कि चोर किस पहर आएगा तो जागता रहता, और अपने घर में सेंध लगने न देता।
परन्तु तुम यह जान रखो कि यदि घर का स्वामी जानता कि चोर किस घड़ी आएगा, तो जागता रहता और अपने घर में सेंध लगने न देता।*