नीतिवचन 3:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उपद्रवी पुरुष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना; पवित्र बाइबल किसी बुरे जन से तू द्वेष मत रख और उसकी सी चाल मत चल। तू अपनी चल। Hindi Holy Bible उपद्रवी पुरूष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हिंसा करनेवाले व्यक्ति से ईष्र्या मत करना, और न उसके आचरण का अनुसरण करना। नवीन हिंदी बाइबल उपद्रवी मनुष्य से ईर्ष्या न करना, और न ही उसकी सी चाल चलना। सरल हिन्दी बाइबल न तो हिंसक व्यक्ति से ईर्ष्या करो और न उसकी जीवनशैली को अपनाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उपद्रवी पुरुष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना; |
दुष्ट जन बुरे लोगों के जाल की अभिलाषा करते हैं, परन्तु धर्मियों की जड़ हरी भरी रहती है।
यदि तू किसी प्रान्त में निर्धनों पर अन्धेर और न्याय और धर्म को बिगड़ता देखे, तो इससे चकित न होना; क्योंकि एक अधिकारी से बड़ा दूसरा रहता है जिसे इन बातों की सुधि रहती है, और उनसे भी और अधिक बड़े रहते हैं।
डाह, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा और इनके जैसे और–और काम हैं, इनके विषय में मैं तुम से पहले से कह देता हूँ जैसा पहले कह भी चुका हूँ, कि ऐसे ऐसे काम करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे।