ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 24:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जो सोच विचार के बुराई करता है, उसको लोग दुष्‍ट कहते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

षड्यन्त्रकारी वही कहलाता है, जो बुरी योजनाएँ बनाता रहता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जो सोच विचार के बुराई करता है, उस को लोग दुष्ट कहते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो मनुष्‍य बुरे काम करने की योजनाएं बनाता है, उसको लोग दुष्‍कर्मी कहते हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जो बुराई की युक्‍ति करता है, उसे लोग षड्यंत्रकारी कहते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह, जो अनर्थ की युक्ति करता है वह षड़्‍यंत्रकारी के रूप में कुख्यात हो जाता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जो सोच विचार के बुराई करता है, उसको लोग दुष्ट कहते हैं।

अध्याय देखें



नीतिवचन 24:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

और राजा ने शिमी से कहा, “तू आप ही अपने मन में उस सब दुष्‍टता को जानता है, जो तू ने मेरे पिता दाऊद से की थी? इसलिये यहोवा तेरे सिर पर तेरी दुष्‍टता लौटा देगा।


क्योंकि उन्होंने तेरी हानि ठानी है, उन्होंने ऐसी युक्‍ति निकाली है जिसे वे पूरी न कर सकेंगे।


जो बुरी युक्‍ति निकालते हैं, क्या वे भ्रम में नहीं पड़ते? परन्तु भली युक्‍ति निकालनेवालों से करुणा और सच्‍चाई का व्यवहार किया जाता है।


क्योंकि वे उपद्रव सोचते रहते हैं, और उनके मुँह से दुष्‍टता की बात निकलती है।


मूर्खता का विचार भी पाप है, और ठट्ठा करनेवाले से मनुष्य घृणा करते हैं।


उसके मन में उलट–फेर की बातें रहतीं, वह लगातार बुराई गढ़ता है और झगड़ा–रगड़ा उत्पन्न करता है।


अनर्थ कल्पना गढ़नेवाला मन, बुराई करने को वेग दौड़नेवाले पाँव,


छली की चालें बुरी होती हैं, वह दुष्‍ट युक्‍तियाँ निकालता है कि दरिद्र को भी झूठी बातों में लूटे जब कि वे ठीक और नम्रता से भी बोलते हों।


तुझ में से एक निकला है, जो यहोवा के विरुद्ध कल्पना करता और नीचता की युक्‍ति बाँधता है।


बदनाम करनेवाले, परमेश्‍वर से घृणा करनेवाले, दूसरों का अनादर करनेवाले, अभिमानी, डींगमार, बुरी–बुरी बातों के बनानेवाले, माता पिता की आज्ञा न माननेवाले,