उसने कहा, “जैसा तू नबी है वैसा ही मैं भी नबी हूँ; और मुझ से एक दूत ने यहोवा से वचन पाकर कहा, कि उस पुरुष को अपने संग अपने घर लौटा ले आ कि वह रोटी खाए, और पानी पीए।” यह उसने उससे झूठ कहा।
नीतिवचन 12:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल ही भर का होता है। पवित्र बाइबल सत्यपूर्ण वाणी सदा सदा टिकी रहती है, किन्तु झूठी जीभ बस क्षण भर को टिकती है। Hindi Holy Bible सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल ही भर का होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सत्यनिष्ठ ओंठों के वचन अमर रहते हैं; किन्तु झूठी जीभ की बातें क्षणभंगुर होती हैं। नवीन हिंदी बाइबल सच्चाई सदा बनी रहेगी, परंतु झूठ पल भर का ही होता है। सरल हिन्दी बाइबल सच्चाई के वचन चिरस्थायी सिद्ध होते हैं, किंतु झूठ बोलने वाली जीभ पल भर की होती है! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल भर का होता है। |
उसने कहा, “जैसा तू नबी है वैसा ही मैं भी नबी हूँ; और मुझ से एक दूत ने यहोवा से वचन पाकर कहा, कि उस पुरुष को अपने संग अपने घर लौटा ले आ कि वह रोटी खाए, और पानी पीए।” यह उसने उससे झूठ कहा।
उसने उससे कहा, “जब वह पुरुष इधर मुँह फेरकर तुझ से मिलने को अपने रथ पर से उतरा, तब से वह पूरा हाल मुझे मालूम था; क्या यह समय चाँदी या वस्त्र या जैतून या दाख की बारियाँ, भेड़–बकरियाँ, गाय–बैल और दास–दासी लेने का है?
बुरी युक्ति करनेवालों के मन में छल रहता है, परन्तु मेल की युक्ति करनेवालों को आनन्द होता है।