जो हमें पृथ्वी के पशुओं से अधिक शिक्षा देता, और आकाश के पक्षियों से अधिक बुद्धि देता है?’
नीतिवचन 1:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है; पवित्र बाइबल कितना व्यर्थ है, जाल का फैलाना जबकि सभी पक्षी तुझे पूरी तरह देखते हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब पक्षी देख रहा हो तब जाल बिछाने से क्या लाभ? नवीन हिंदी बाइबल जब पक्षी देख रहा हो, तब जाल फैलाना व्यर्थ होता है। सरल हिन्दी बाइबल यदि किसी पक्षी के देखते-देखते उसके लिए जाल बिछाया जाए, तो यह निरर्थक होता है! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है; |
जो हमें पृथ्वी के पशुओं से अधिक शिक्षा देता, और आकाश के पक्षियों से अधिक बुद्धि देता है?’
और ये लोग तो अपनी ही हत्या करने के लिये घात लगाते हैं, और अपने ही प्राणों की घात में रहते हैं।
अन्त में उस जवान का कलेजा तीर से बेधा जाएगा; वह उस चिड़िया के समान है जो फन्दे की ओर वेग से उड़े और न जानती हो कि उसमें मेरे प्राण जाएँगे।
बैल तो अपने मालिक को और गदहा अपने स्वामी की चरनी को पहिचानता है, परन्तु इस्राएल मुझे नहीं जानता, मेरी प्रजा विचार नहीं करती।”
आकाश में लगलग भी अपने नियत समयों को जानता है, और पण्डुकी, सूपाबेनी, और सारस भी अपने आने का समय रखते हैं; परन्तु मेरी प्रजा यहोवा का नियम नहीं जानती।