ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 6:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कोरह के पुत्र : अस्सीर, एलकाना और अबीआसाप; और इन्हीं से कोरहियों के कुल निकले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कोरह के पुत्र (अर्थात् कोरही थे) अस्सीर एलकाना और अबीआसाप।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और कोरह के पुत्र: अस्सीर, एलकाना और अबीआसाप थे; और इन्हीं से कोरहियों के कुल निकले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये कोरह के पुत्र हैं : अस्‍सीर, एलकाना और अबीआसप। ये ही कोरह वंश के गोत्र हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

कोरह के पुत्र : अस्सीर, एल्काना और अबीआसाप। कोरहियों के कुल यही हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कोराह के पुत्र: अस्सिर, एलकाना तथा अबीयासाफ़. कोराह के वंशजों के परिवार ये हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कोरह के पुत्र: अस्सीर, एलकाना और अबीआसाप थे; और इन्हीं से कोरहियों के कुल निकले।

अध्याय देखें



निर्गमन 6:24
12 क्रॉस रेफरेंस  

एल्काना, यिशिय्याह, अजरेल, योएजेर, याशोबाम, जो सब कोरहवंशी थे,


जो अपने अपने पुत्रों समेत उपस्थित हुआ करते थे वे ये हैं, अर्थात् कहातियों में से हेमान गवैया जो योएल का पुत्र था, और योएल शमूएल का,


जैसे हरिणी नदी के जल के लिये हाँफती है, वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मैं तेरे लिये हाँफता हूँ।


हे सेनाओं के यहोवा, तेरे निवास क्या ही प्रिय हैं!


यिसहार के पुत्र : कोरह, नेपेग और जिक्री।


कोरह जो लेवी का परपोता, कहात का पोता, और यिसहार का पुत्र था, वह एलीआब के पुत्र दातान और अबीराम, और पेलेत के पुत्र ओन,


और पृथ्वी ने अपना मुँह खोल दिया और उनका, और उनके घरद्वार का सामान, और कोरह के सब मनुष्यों और उनकी सारी सम्पत्ति को भी निगल लिया।


एप्रैम के पहाड़ी देश के रामातैमसोपीम नगर का निवासी एल्काना नामक एक पुरुष था, वह एप्रैमी था, और सूप के पुत्र तोहू का परपोता, एलीहू का पोता, और यरोहाम का पुत्र था।