निर्गमन 6:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिसहार के पुत्र : कोरह, नेपेग और जिक्री। पवित्र बाइबल यिसहार के पुत्र थे कोरह नेपग और जिक्री। Hindi Holy Bible और यिसहार के पुत्र कोरह, नेपेग और जिक्री थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये यिसहार के पुत्र हैं : कोरह, नेपेग और जिक्री। नवीन हिंदी बाइबल यिसहार के पुत्र : कोरह, नेपेग और जिक्री। सरल हिन्दी बाइबल इज़हार के पुत्र: कोराह, नेफ़ेग तथा ज़ीकरी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिसहार के पुत्र: कोरह, नेपेग और जिक्री थे। |
और इसके बाद जिक्री का पुत्र अमस्याह, जिसने अपने को अपनी ही इच्छा से यहोवा को अर्पण किया था, उसके साथ दो लाख शूरवीर थे,
कोरह जो लेवी का परपोता, कहात का पोता, और यिसहार का पुत्र था, वह एलीआब के पुत्र दातान और अबीराम, और पेलेत के पुत्र ओन,
और पृथ्वी ने अपना मुँह खोल दिया और उनका, और उनके घरद्वार का सामान, और कोरह के सब मनुष्यों और उनकी सारी सम्पत्ति को भी निगल लिया।