ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 28:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दूसरी पंक्‍ति में मरकत, नीलमणि और हीरा :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दूसरी पंक्ति में फिरोजा, नीलम तथा पन्ना होना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दूसरी पांति में मरकत, नीलमणि और हीरा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दूसरी पंिक्‍त मरकत, नीलमणि और हीरा की होगी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दूसरी पंक्‍ति में मरकत, नीलमणि और हीरा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दूसरी पंक्ति में एक लाल मणि, एक नीलम और एक हीरा हो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दूसरी पंक्ति में मरकत, नीलमणि और हीरा;

अध्याय देखें



निर्गमन 28:18
13 क्रॉस रेफरेंस  

न तो उसके साथ ओपीर के कुन्दन की बराबरी हो सकती है; और न अनमोल सुलैमानी पत्थर या नीलमणि की।


उसके पत्थर नीलमणि का स्थान हैं, और उसी में सोने की धूल भी है।


और इस्राएल के परमेश्‍वर का दर्शन किया; और उसके चरणों तले नीलमणि का चबूतरा सा कुछ था, जो आकाश के तुल्य ही स्वच्छ था।


और उसमें चार पंक्‍ति मणि जड़ाना। पहली पंक्‍ति में तो माणिक्य, पद्मराग और लालड़ी हों;


तीसरी पंक्‍ति में लशम, सूर्यकांत और नीलम;


और दूसरी पंक्‍ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा;


उसके हाथ फीरोज़ा जड़े हुए सोने की छड़ें हैं। उसका शरीर नीलम के फूलों से जड़े हुए हाथी दाँत का काम है।


“यहूदा का पाप लोहे की टाँकी और हीरे की नोक से लिखा हुआ है; वह उनके हृदयरूपी पटिया और उनकी वेदियों के सींगों पर भी खुदा हुआ है।


जो आकाशमण्डल उनके सिरों के ऊपर था, उसके ऊपर मानो कुछ नीलम का बना हुआ सिंहासन था; इस सिंहासन के ऊपर मनुष्य के समान कोई दिखाई देता था।


इसके बाद मैं ने देखा कि करूबों के सिरों के ऊपर जो आकाशमण्डल है, उसमें नीलमणि का सिंहासन–सा कुछ दिखाई देता है।


तेरी बहुत कारीगरी के कारण आराम तेरा व्यापारी था; मरकत, बैंजनी रंग का और बूटेदार वस्त्र, सन, मूंगा, और लालड़ी देकर वे तेरा माल लेते थे।


तू परमेश्‍वर की अदन नामक बारी में था; तेरे पास आभूषण, माणिक, पद्यराग, हीरा, फीरोज़ा, सुलैमानी मणि, यशब, नीलमणि, मरकद, और लाल सब भाँति के मणि और सोने के पहिरावे थे; तेरे डफ और बाँसुलियाँ तुझी में बनाई गई थीं; जिस दिन तू सिरजा गया था, उस दिन वे भी तैयार की गई थीं।


जो उस पर बैठा है वह यशब और माणिक्य–सा दिखाई पड़ता है, और उस सिंहासन के चारों ओर मरकत–सा एक मेघधुनष दिखाई देता है।