कोई निवासी न कहेगा कि मैं रोगी हूँ; और जो लोग उसमें बसेंगे, उनका अधर्म क्षमा किया जाएगा।
निर्गमन 12:45 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर परदेशी और मज़दूर उसमें से न खाएँ। पवित्र बाइबल किन्तु यदि कोई व्यक्ति केवल तुम लोगों के देश में रहता है या किसी व्यक्ति को तुम्हारे लिए मजदूरी पर रखा गया है तो उस व्यक्ति को उस में से नहीं खाना चाहिए। वह केवल इस्राएल के लोगों के लिए है। Hindi Holy Bible पर परदेशी और मजदूर उस में से न खाएं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अस्थायी प्रवासी और मजदूर उसको नहीं खा सकते। नवीन हिंदी बाइबल कोई परदेशी या मज़दूर उसमें से न खाए। सरल हिन्दी बाइबल कोई भी परदेशी और मज़दूर इसमें शामिल न किया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर परदेशी और मजदूर उसमें से न खाएँ। |
कोई निवासी न कहेगा कि मैं रोगी हूँ; और जो लोग उसमें बसेंगे, उनका अधर्म क्षमा किया जाएगा।
“पराए कुल का जन किसी पवित्र वस्तु को न खाने पाए, चाहे वह याजक का अतिथि हो या मज़दूर हो, तौभी वह कोई पवित्र वस्तु न खाए।
तुम लोग उस समय मसीह से अलग, और इस्राएल की प्रजा के पद से अलग किए हुए, और प्रतिज्ञा की वाचाओं के भागी न थे, और आशाहीन और जगत में ईश्वररहित थे।