जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ कि रूबेन ने जाकर अपने पिता की रखेली बिल्हा के साथ कुकर्म किया; और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई। याक़ूब के बारह पुत्र हुए।
निर्गमन 1:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दान, नप्ताली, गाद और आशेर। पवित्र बाइबल दान, नप्ताली, गाद, आशेर। Hindi Holy Bible दान, नप्ताली, गाद और आशेर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दान, नफ्ताली, गाद और आशेर। नवीन हिंदी बाइबल दान, नप्ताली, गाद और आशेर। सरल हिन्दी बाइबल दान एवं नफताली; गाद एवं आशेर. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दान, नप्ताली, गाद और आशेर। |
जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ कि रूबेन ने जाकर अपने पिता की रखेली बिल्हा के साथ कुकर्म किया; और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई। याक़ूब के बारह पुत्र हुए।
जिल्पा, जिसे लाबान ने अपनी बेटी लिआ: को दिया था, उसके बेटे पोते आदि ये ही थे; और उसके द्वारा याक़ूब के सोलह प्राणी उत्पन्न हुए।
और यूसुफ तो मिस्र में पहले ही आ चुका था। याक़ूब के निज वंश में जो उत्पन्न हुए वे सब सत्तर प्राणी थे।