नहेम्याह 7:66 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पूरी मण्डली के लोग मिलाकर बयालीस हज़ार तीन सौ साठ ठहरे। पवित्र बाइबल उस समूचे समूह में लोगों की संख्या 42,360 थी और उनके पास 7,337 दास और दासियाँ थीं, उनके पास 245 गायक और गायिकाएँ थीं। Hindi Holy Bible पूरी मणडली के लोग मिल कर बयालीस हजार तीन सौ साठ ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त इस्राएली जन-समुदाय की संख्या बयालीस हजार तीन सौ साठ थी। सरल हिन्दी बाइबल सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42,360. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पूरी मण्डली के लोग मिलाकर बयालीस हजार तीन सौ साठ ठहरे। |
और अधिपति ने उनसे कहा कि जब तक ऊरीम और तुम्मीम धारण करनेवाला कोई याजक न उठे, तब तक तुम कोई परमपवित्र वस्तु खाने न पाओगे।
इनको छोड़ उनके सात हज़ार तीन सौ सैंतीस दास–दासियाँ, और दो सौ पैंतालीस गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।