ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 11:36 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहूदा के कुछ लेवियों के दल बिन्यामीन के प्रान्तों में बस गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लेवीवंशियों के कुछ समुदाय जो यहूदा में रहा करते थे बिन्यामीन की धरती पर बस गये थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और कितने लेवियों के दल यहूदा और बिन्यामीन के प्रान्तों में बस गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहूदा प्रदेश के उपपुरोहितों के कुछ दल बिन्‍यामिन कुल के भूमि-क्षेत्रों में बस गए थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यहूदिया के कुछ लेवी बिन्यामिन क्षेत्र में बसने चले गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहूदा के कुछ लेवियों के दल बिन्यामीन के प्रान्तों में बस गए।

अध्याय देखें



नहेम्याह 11:36
5 क्रॉस रेफरेंस  

धिक्‍कार उनके कोप को, जो प्रचण्ड था; और उनके रोष को, जो निर्दय था; मैं उन्हें याक़ूब में अलग अलग और इस्राएल में तितर बितर कर दूँगा।


लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।


जो याजक और लेवीय शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल और येशू के संग यरूशलेम को गए थे, वे ये थे : सरायाह, यिर्मयाह, एज्रा,