होदिय्याह की स्त्री जो नहम की बहिन थी, उसके पुत्र : कीला का पिता एक गेरेमी, और एशतमो का पिता एक माकाई।
नहेम्याह 10:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) होदिय्याह, बानी और बनीन। पवित्र बाइबल होदियाह, बानी और बनीन। Hindi Holy Bible होदिय्याह, बानी और बनीन; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) होदियाह, बानी और बनीनू। सरल हिन्दी बाइबल होदियाह, बानी, बेनिनू. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 होदिय्याह, बानी और बनीनू; |
होदिय्याह की स्त्री जो नहम की बहिन थी, उसके पुत्र : कीला का पिता एक गेरेमी, और एशतमो का पिता एक माकाई।
अर्थात् यहूदा के पुत्र पेरेस के वंश में से अम्मीहूद का पुत्र ऊतै, जो ओम्री का पुत्र और इम्री का पोता और बानी का परपोता था।
जो लेवीय यरूशलेम में रहकर परमेश्वर के भवन के काम में लगे रहते थे, उनका मुखिया आसाप के वंश के गवैयों में का उज्जी था, जो बानी का पुत्र था, यह हशब्याह का पुत्र, यह मत्तन्याह का पुत्र और यह हशब्याह का पुत्र था।