फिर दस दिन के बाद हमारे मुँह और जो जवान राजा का भोजन खाते हैं उनके मुँह को देख; और जैसा तुझे देख पड़े, उसी के अनुसार अपने दासों से व्यवहार करना।”
दानिय्येल 1:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनकी यह विनती उसने मान ली, और दस दिन तक उनको जाँचता रहा। पवित्र बाइबल सो वह रखवाला दानिय्येल, हनन्याह, मीशाएल और अजर्याह की दस दिन तक परीक्षा लेते रहने के लिये तैयार हो गया। Hindi Holy Bible उनकी यह बिनती उसने मान ली, और दास दिन तक उन को जांचता रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भंडारी ने इस सम्बन्ध में दानिएल और उसके साथियों की बात मान ली और दस दिन तक उनको जांचा-परखा। सरल हिन्दी बाइबल पहरेदार ने उसकी बात मान ली और दस दिन तक उन्हें परखकर देखा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनकी यह विनती उसने मान ली, और दस दिन तक उनको जाँचता रहा। |
फिर दस दिन के बाद हमारे मुँह और जो जवान राजा का भोजन खाते हैं उनके मुँह को देख; और जैसा तुझे देख पड़े, उसी के अनुसार अपने दासों से व्यवहार करना।”
दस दिन के बाद उनके मुँह राजा के भोजन के खानेवाले सब जवानों से अधिक अच्छे और चिकने दिखाई पड़े।
जो दु:ख तुझ को झेलने होंगे, उन से मत डर। क्योंकि देखो, शैतान तुम में से कुछ को जेलखाने में डालने पर है ताकि तुम परखे जाओ; और तुम्हें दस दिन तक क्लेश उठाना होगा। प्राण देने तक विश्वासी रह, तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूँगा।