ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




जकर्याह 1:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यहोवा ने मुझे चार लोहार दिखाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब यहोवा ने मुझे चार कारीगर दिखाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यहोवा ने मुझे चार लोहार दिखाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके बाद प्रभु ने मुझे चार लोहार दिखाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर याहवेह ने मुझे चार शिल्पकार दिखाये.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यहोवा ने मुझे चार लोहार दिखाए।

अध्याय देखें



जकर्याह 1:20
13 क्रॉस रेफरेंस  

इस कारण तू ने उनको उनके शत्रुओं के हाथ में कर दिया, और उन्होंने उनको संकट में डाल दिया; तौभी जब जब वे संकट में पड़कर तेरी दोहाई देते रहे तब तब तू स्वर्ग से उनकी सुनता रहा; और तू जो अतिदयालु है, इसलिये उनके छुड़ानेवाले को भेजता रहा जो उनको शत्रुओं के हाथ से छुड़ाते थे।


लोहार एक बसूला अंगारों में बनाता और हथौड़ों से गढ़कर तैयार करता है, अपने भुजबल से वह उसको बनाता है; फिर वह भूखा हो जाता है और उसका बल घटता है, वह पानी नहीं पीता और थक जाता है।


उद्धार करनेवाले एसाव के पहाड़ का न्याय करने के लिये सिय्योन पर्वत पर चढ़ आएँगे, और राज्य यहोवा ही का हो जाएगा।


तेरे जूते लोहे और पीतल के होंगे, और जैसे तेरे दिन वैसी ही तेरी शक्‍ति हो।


वरन् जब वे मिस्र से निकले, और इस्राएली जंगल में होते हुए लाल समुद्र तक चले, और कादेश को आए,


तब उसने जंगल में चलते चलते एदोम और मोआब दोनों देशों के बाहर बाहर घूमकर मोआब देश के पूर्व की ओर से आकर अर्नोन के इसी पार अपने डेरे डाले; और मोआब की सीमा के भीतर न गया, क्योंकि मोआब की सीमा अर्नोन थी।


इसलिये यहोवा ने यरूब्बाल, बदान, यिप्‍तह, और शमूएल को भेजकर तुम को तुम्हारे चारों ओर के शत्रुओं के हाथ से छुड़ाया; और तुम निडर रहने लगे।