गिनती 7:78 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बारहवें दिन नप्तालियों का प्रधान एनान का पुत्र अहीरा यह भेंट से आया, Hindi Holy Bible और बारहवें दिन नप्तालियों का प्रधान एनान का पुत्र अहीरा यह भेंट ले आया, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बारहवें दिन नफ्ताली वंशियों के नेता, एनन के पुत्र अहीर ने सरल हिन्दी बाइबल बारहवें दिन, नफताली गोत्र से एनन का पुत्र अहीरा जो प्रधान था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बारहवें दिन नप्तालियों का प्रधान एनान का पुत्र अहीरा यह भेंट ले आया, |
और मेलबलि के लिये दो बैल, और पाँच मेढ़े, और पाँच बकरे, और एक एक वर्ष के पाँच भेड़ी के बच्चे। ओक्रान के पुत्र पजीएल की यही भेंट थी।