ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 7:50 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धूप से भरा एक सौ बीस ग्राम का स्‍वर्ण-धूपदान;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दस शेकेल सोने के धूपदान में सुगंधित धूप;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;

अध्याय देखें



गिनती 7:50
5 क्रॉस रेफरेंस  

और हाँड़ियों, फावड़ियों, कैंचियों, कटोरों, धूपदानों, और पीतल के अन्य सब पात्रों को, जिनसे लोग सेवा टहल करते थे, वे ले गए।


इस्राएल के घराने के पुरनियों में से सत्तर पुरुष जिन के बीच में शापान का पुत्र याजन्याह भी है, वे उन चित्रों के सामने खड़े हैं, और हर एक पुरुष अपने हाथ में धूपदान लिए हुए है, और धूप के धूएँ के बादल की सुगन्ध उठ रही है।


अर्थात् पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से एक सौ तीस शेकेल चाँदी का एक परात, और सत्तर शेकेल चाँदी का एक कटोरा, ये दोनों अन्नबलि के लिये तेल से सने हुए मैदे से भरे थे;


धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी।


वे याक़ूब को तेरे नियम, और इस्राएल को तेरी व्यवस्था सिखाएँगे; और तेरे आगे धूप, और तेरी वेदी पर सर्वांग पशु को होमबलि करेंगे।