हारून की सन्तान को शरणनगर हेब्रोन, और चरागाहों समेत लिब्ना, और यत्तीर और अपने अपने चरागाहों समेत एशतमो;
गिनती 35:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शरण के जो नगर तुम दोगे वे छ: हों। पवित्र बाइबल सुरक्षा नगर छः होंगे। Hindi Holy Bible और शरण के जो नगर तुम दोगे वे छ: हों। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो नगर तुम दोगे, वे तुम्हारे छ: शरण-नगर होंगे। सरल हिन्दी बाइबल वे नगर, जो तुम इस उद्देश्य से दोगे, तुम्हारे लिए छः शरण शहर नगर लिखे होंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शरण के जो नगर तुम दोगे वे छः हों। |
हारून की सन्तान को शरणनगर हेब्रोन, और चरागाहों समेत लिब्ना, और यत्तीर और अपने अपने चरागाहों समेत एशतमो;
वे नगर तुम्हारे निमित्त पलटा लेनेवाले से शरण लेने के काम आएँगे, कि जब तक खूनी न्याय के लिये मण्डली के सामने खड़ा न हो तब तक वह न मार डाला जाए।
और जो नगर तुम लेवियों को दोगे उनमें से छ: शरणनगर हों, जिन्हें तुम को खूनी के भागने के लिये ठहराना होगा, और उनसे अधिक बयालीस नगर और भी देना।
सारे इस्राएलियों के लिये, और उनके बीच रहनेवाले परदेशियों के लिये भी, जो नगर इस मनसा से ठहराए गए कि जो कोई किसी प्राणी को भूल से मार डाले वह उनमें से किसी में भाग जाए, और जब तक न्याय के लिये मण्डली के सामने खड़ा न हो, तब तक खून का पलटा लेनेवाला उसे मार डालने न पाए, वे ये ही हैं।