फिर एलीम से कूच करके इस्राएलियों की सारी मण्डली, मिस्र देश से निकलने के बाद दूसरे महीने के पंद्रहवें दिन को, सीन नामक जंगल में, जो एलीम और सीनै पर्वत के बीच में है, आ पहुँची।
गिनती 33:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उन्होंने रपीदीम से कूच करके सीनै के जंगल में डेरे डाले। पवित्र बाइबल लोगों ने रपीदीम छोड़ा और सीनै मरुभूमि में डेरे डाले। Hindi Holy Bible फिर उन्होंने रपीदीम से कूच करके सीनै के जंगल में डेरे डाले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने रपीदिम से प्रस्थान किया, और सीनय के निर्जन प्रदेश में पड़ाव डाला। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने रेफीदीम से यात्रा शुरू कर सीनायी के निर्जन प्रदेश में डेरे डाले. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उन्होंने रपीदीम से कूच करके सीनै के जंगल में डेरे डाले। |
फिर एलीम से कूच करके इस्राएलियों की सारी मण्डली, मिस्र देश से निकलने के बाद दूसरे महीने के पंद्रहवें दिन को, सीन नामक जंगल में, जो एलीम और सीनै पर्वत के बीच में है, आ पहुँची।