“जब कोई प्रधान पुरुष पाप करके, अर्थात् अपने परमेश्वर यहोवा की किसी आज्ञा के विरुद्ध भूल से कुछ करके दोषी हो जाए,
गिनती 32:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मूसा और एलीआज़ार याजक और मण्डली के प्रधानों के पास जाकर कहने लगे, पवित्र बाइबल इसलिए रूबेन और गाद परिवारसमूह के लोग मूसा के पास आए। उन्होंने मूसा, याजक एलीआज़ार तथा लोगों के नेताओं से बात की। Hindi Holy Bible तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के प्रधानोंके पास जा कर कहने लगे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: गाद और रूबेन के वंशज आए। उन्होंने मूसा, पुरोहित एलआजर और इस्राएली मंडली के अगुओं से कहा, सरल हिन्दी बाइबल रियूबेन के वंशज तथा गाद के वंशज मोशेह, पुरोहित एलिएज़र तथा सभा के प्रधानों के पास अपनी विनती ले पहुंच गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के प्रधानों के पास जाकर कहने लगे, |
“जब कोई प्रधान पुरुष पाप करके, अर्थात् अपने परमेश्वर यहोवा की किसी आज्ञा के विरुद्ध भूल से कुछ करके दोषी हो जाए,
रूबेनियों और गादियों के पास बहुत से जानवर थे। जब उन्होंने याजेर और गिलाद देशों को देखकर विचार किया, कि वह पशुओं के योग्य देश है,
इसलिये तू अब इस देश को नौ गोत्रों और मनश्शे के आधे गोत्र को उनका भाग होने के लिये बाँट दे।”
जो आज्ञा यहोवा ने मूसा के द्वारा दी थी उसके अनुसार इस्राएलियों ने लेवियों को चराइयों समेत ये नगर चिट्ठी डाल डालकर दिए।
तू चरवाहों का सीटी बजाना सुनने को भेड़शालों के बीच क्यों बैठा रहा? रूबेन की नदियों के पास बड़े बड़े काम सोचे गए।