पहले दिन एक पवित्र सभा, और सातवें दिन भी एक पवित्र सभा करना; उन दोनों दिनों में कोई काम न किया जाए; केवल जिस प्राणी का जो खाना हो उसके काम करने की आज्ञा है।
गिनती 28:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पहले दिन पवित्र सभा हो; और उस दिन परिश्रम का कोई काम न किया जाए; पवित्र बाइबल इस पर्व के पहले दिन तुम्हें विशेष बैठक बुलानी चाहिए। उस दिन तुम कोई काम नहीं करोगे। Hindi Holy Bible पहिले दिन पवित्र सभा हो; और उस दिन परिश्रम का कोई काम न किया जाए; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पहले दिन पवित्र समारोह आयोजित किया जाएगा। तुम उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना; सरल हिन्दी बाइबल पहले दिन पवित्र सभा होगी; तथा तुम किसी भी प्रकार की मेहनत न करना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पहले दिन पवित्र सभा हो; और उस दिन परिश्रम का कोई काम न किया जाए; |
पहले दिन एक पवित्र सभा, और सातवें दिन भी एक पवित्र सभा करना; उन दोनों दिनों में कोई काम न किया जाए; केवल जिस प्राणी का जो खाना हो उसके काम करने की आज्ञा है।
“फिर पहली उपज के दिन में, जब तुम अपने कटनी के पर्व में यहोवा के लिये नया अन्नबलि चढ़ाओगे, तब भी तुम्हारी पवित्र सभा हो; और परिश्रम का कोई काम न करना।