हारून ने अम्मीनादाब की बेटी, और नहशोन की बहिन एलीशेबा से विवाह किया; और उससे नादाब, अबीहू, एलाजार और ईतामार उत्पन्न हुए।
गिनती 26:60 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और हारून से नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबल हारून, नादाब, अबीहू, एलीआज़ार तथा ईतामार का पिता था। Hindi Holy Bible और हारून से नादाब, अबीहू, एलीआजर, और ईतामार उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हारून से नादब, अबीहू, एलआजर और ईतामर नामक पुत्र उत्पन्न हुए थे। सरल हिन्दी बाइबल नादाब, अबीहू, एलिएज़र तथा इथामार का पिता था अहरोन. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हारून से नादाब, अबीहू, एलीआजर, और ईतामार उत्पन्न हुए। |
हारून ने अम्मीनादाब की बेटी, और नहशोन की बहिन एलीशेबा से विवाह किया; और उससे नादाब, अबीहू, एलाजार और ईतामार उत्पन्न हुए।
वे मिलापवाले तम्बू के कुल सामान की और इस्राएलियों की सौंपी हुई वस्तुओं की भी रक्षा करें, इस प्रकार वे तम्बू की सेवा करें।