ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 26:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यहोवा ने मूसा और एलीआज़ार नामक हारून याजक के पुत्र से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बड़ी बीमारी के बाद यहोवा ने मूसा और हारून के पुत्र याजक एलीआज़ार से बातें कीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यहोवा ने मूसा और एलीआजर नाम हारून याजक के पुत्र से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस महामारी के पश्‍चात् प्रभु ने मूसा और पुरोहित हारून के पुत्र एलआजर से कहा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस महामारी के बाद याहवेह ने मोशेह तथा पुरोहित अहरोन के पुत्र एलिएज़र को आज्ञा दी,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यहोवा ने मूसा और एलीआजर नामक हारून याजक के पुत्र से कहा,

अध्याय देखें



गिनती 26:1
3 क्रॉस रेफरेंस  

जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को जो आज्ञा दी थी उसी के अनुसार उसने सीनै के जंगल में उनकी गणना की।


क्योंकि पोर के विषय और कोजबी के विषय वे तुम को छल करके सताते हैं।” कोजबी एक मिद्यानी प्रधान की बेटी और मिद्यानियों की जाति बहिन थी, और मरी के दिन में पोर के मामले में मारी गई।


और मरी से चौबीस हज़ार मनुष्य मर गए।