गिनती 21:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा। पवित्र बाइबल इसलिए इस्राएल के लोगों ने एमोरियों के देश में अपना डेरा लगाया। Hindi Holy Bible सो इस्त्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार इस्राएली एमोरियों के देश में बस गए। सरल हिन्दी बाइबल इस प्रकार इस्राएल अमोरियों के देश में बस गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा। |
हम ने उन्हें गिरा दिया है, हेशबोन दीबोन तक नष्ट हो गया है, और हम ने नोपह और मेदबा तक भी उजाड़ दिया है।”
तब मूसा ने याजेर नगर का भेद लेने को भेजा; और उन्होंने उसके गाँवों को ले लिया, और वहाँ के एमोरियों को उस देश से निकाल दिया।
और मैं ने तुम्हारे आगे बर्रों को भेजा, और उन्होंने एमोरियों के दोनों राजाओं को तुम्हारे सामने से भगा दिया; देखो, यह तुम्हारी तलवार या धनुष का काम नहीं हुआ।