गिनती 16:50 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब हारून मिलापवाले तम्बू के द्वार पर मूसा के पास लौट गया, और मरी थम गई। पवित्र बाइबल तब हारून मिलापवाले तम्बू के द्वार पर मूसा के पास लौटा। लोगों की भयंकर बीमारी रोक दी गई। Hindi Holy Bible तब हारून मिलापवाले तम्बू के द्वार पर मूसा के पास लौट गया, और मरी थम गई॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब महामारी रुक गई तब हारून मूसा के पास मिलन-शिविर के द्वार पर लौट आया। सरल हिन्दी बाइबल फिर अहरोन मोशेह के पास लौट गया, जो इस समय मिलनवाले तंबू के द्वार पर खड़े हुए थे, क्योंकि अब महामारी शांत हो चुकी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब हारून मिलापवाले तम्बू के द्वार पर मूसा के पास लौट गया, और मरी थम गई। |
और जो कोरह के संग भागी होकर मर गए थे, उन्हें छोड़ जो लोग इस मरी से मर गए वे चौदह हज़ार सात सौ थे।