गिनती 13:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; पवित्र बाइबल रापू का पुत्र पलती—बिन्यामीन के परिवार समूह से; Hindi Holy Bible बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बिन्यामिन के कुल से रापू का पुत्र पल्टी; सरल हिन्दी बाइबल बिन्यामिन के गोत्र से राफू का पुत्र पालती; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; |
तू हियाव बाँध और दृढ़ हो, उनसे न डर और न भयभीत हो; क्योंकि तेरे संग चलनेवाला तेरा परमेश्वर यहोवा है; वह तुझ को धोखा न देगा और न छोड़ेगा।”
और तेरे आगे आगे चलनेवाला यहोवा है; वह तेरे संग रहेगा, और न तो तुझे धोखा देगा और न छोड़ देगा; इसलिये मत डर और तेरा मन कच्चा न हो।”
तौभी उनसे न डरना, जो कुछ तेरे परमेश्वर यहोवा ने फ़िरौन से और सारे मिस्र से किया उसे भली भाँति स्मरण रखना।
उन से भय न खाना; क्योंकि तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है, और वह महान् और भय योग्य ईश्वर है।