फिर उसने उसी दिन यह कहकर उनको आशीर्वाद दिया, “इस्राएली लोग तेरा नाम ले लेकर ऐसा आशीर्वाद दिया करेंगे, ‘परमेश्वर तुझे एप्रैम और मनश्शे के समान बना दे,’ ” और उसने मनश्शे से पहले एप्रैम का नाम लिया।
गिनती 13:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी; पवित्र बाइबल सूसी का पुत्र गद्दी—मनश्शे के परिवार समूह से; Hindi Holy Bible यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ के कुल से (अर्थात् मनश्शे के गोत्र में से) सूसी का पुत्र गद्दी; सरल हिन्दी बाइबल योसेफ़ के गोत्र से अर्थात् मनश्शेह के गोत्र से सुसी का पुत्र गद्दी; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी; |
फिर उसने उसी दिन यह कहकर उनको आशीर्वाद दिया, “इस्राएली लोग तेरा नाम ले लेकर ऐसा आशीर्वाद दिया करेंगे, ‘परमेश्वर तुझे एप्रैम और मनश्शे के समान बना दे,’ ” और उसने मनश्शे से पहले एप्रैम का नाम लिया।
उम्मा, अपेक, और रहोब भी उनके भाग में ठहरे; इस प्रकार बाईस नगर अपने अपने गाँवों समेत उसको मिले।