गिनती 11:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मन्ना तो धनिये के समान था, और उसका रंग रूप मोती का सा था। पवित्र बाइबल (मन्ना धनियाँ के बीज के समान था, वह गूगुल के पारदर्शी पीले गोंद के समान दिखता था। Hindi Holy Bible मन्ना तो धनिये के समान था, और उसका रंग रूप मोती का सा था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मन्ना’ धनिए के बीज के समान था। उसका रंग-रूप मोती के रंग-रूप के सदृश था। सरल हिन्दी बाइबल मन्ना का स्वरूप धनिया के बीज के समान तथा रंग मोती के समान था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मन्ना तो धनिये के समान था, और उसका रंग रूप मोती के समान था। |
उसने उनसे कहा, “यह वही बात है जो यहोवा ने कही, क्योंकि कल परमविश्राम, अर्थात् यहोवा के लिये पवित्र विश्राम होगा, इसलिये तुम्हें जो तन्दूर में पकाना हो उसे पकाओ, और जो सिझाना हो उसे सिझाओ, और इसमें से जितना बचे उसे सबेरे के लिये रख छोड़ो।
इस्राएल के घराने ने उस वस्तु का नाम मन्ना रखा; और वह धनिया के समान श्वेत था, और उसका स्वाद मधु के बने हुए पूए का सा था।
लोग इधर उधर जाकर उसे बटोरते, और चक्की में पीसते या ओखली में कूटते थे, फिर तसले में पकाते, और उसके फुलके बनाते थे; और उसका स्वाद तेल में बने हुए पूए के समान था।
जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है। जो जय पाए, उस को मैं गुप्त मन्ना में से दूँगा, और उसे एक श्वेत पत्थर भी दूँगा; और उस पत्थर पर एक नाम लिखा हुआ होगा, जिसे उसके पानेवाले के सिवाय और कोई न जानेगा।