पर जब तू बुलाया जाए तो सबसे नीची जगह जा बैठ कि जब वह, जिसने तुझे नेवता दिया है आए, तो तुझ से कहे, ‘हे मित्र, आगे बढ़कर बैठ,’ तब तेरे साथ बैठनेवालों के सामने तेरी बड़ाई होगी।
गलातियों 5:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हम घमण्डी होकर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें। पवित्र बाइबल हम अभिमानी न बनें। एक दूसरे को न चिढायें। और न ही परस्पर ईर्ष्या रखें। Hindi Holy Bible हम घमण्डी होकर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हम मिथ्याभिमानी न बनें, एक दूसरे को न भड़कायें और एक दूसरे से ईष्र्या न करें। नवीन हिंदी बाइबल हम अहंकारी न बनें, न एक दूसरे को उकसाएँ और न ही एक दूसरे से ईर्ष्या रखें। सरल हिन्दी बाइबल न हम घमंडी बनें, न एक दूसरे को उकसाएं और न ही आपस में द्वेष रखें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हम घमण्डी होकर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें। |
पर जब तू बुलाया जाए तो सबसे नीची जगह जा बैठ कि जब वह, जिसने तुझे नेवता दिया है आए, तो तुझ से कहे, ‘हे मित्र, आगे बढ़कर बैठ,’ तब तेरे साथ बैठनेवालों के सामने तेरी बड़ाई होगी।
इसलिये न तो लगानेवाला कुछ है और न सींचनेवाला, परन्तु परमेश्वर ही सब कुछ है जो बढ़ानेवाला है।
पर यदि तुम एक दूसरे को दाँत से काटते और फाड़ खाते हो, तो चौकस रहो कि एक दूसरे का सत्यानाश न कर दो।
हे फिलिप्पियो, तुम आप भी जानते हो कि सुसमाचार प्रचार के आरम्भ में, जब मैं मकिदुनिया से विदा हुआ, तब तुम्हें छोड़ और किसी मण्डली ने लेने देने के विषय में मेरी सहायता नहीं की।
इसी प्रकार हे नवयुवको, तुम भी प्राचीनों के अधीन रहो, वरन् तुम सब के सब एक दूसरे की सेवा के लिये दीनता से कमर बाँधे रहो, क्योंकि “परमेश्वर अभिमानियों का विरोध करता है, परन्तु दीनों पर अनुग्रह करता है।”