भोज के समय जब दाखमधु पिया जाता था, तब राजा ने एस्तेर से कहा, “तेरा क्या निवेदन है? वह पूरा किया जाएगा। तू क्या माँगती है? माँग, और आधा राज्य तक तुझे दिया जाएगा।”
एस्तेर 5:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एस्तेर ने उत्तर दिया, “मेरा निवेदन और जो मैं माँगती हूँ वह यह है, पवित्र बाइबल एस्तेर ने कहा, “मैं यह माँगना चाहती हूँ। Hindi Holy Bible एस्तेर ने उत्तर दिया, मेरा निवेदन और जो मैं मांगती हूँ वह यह है, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एस्तर ने कहा, ‘महाराज, मेरी इच्छा और मांग केवल यह है: सरल हिन्दी बाइबल एस्तेर ने उत्तर दिया, “मेरी याचना तथा बिनती यह है इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एस्तेर ने उत्तर दिया, “मेरा निवेदन और जो मैं माँगती हूँ वह यह है, |
भोज के समय जब दाखमधु पिया जाता था, तब राजा ने एस्तेर से कहा, “तेरा क्या निवेदन है? वह पूरा किया जाएगा। तू क्या माँगती है? माँग, और आधा राज्य तक तुझे दिया जाएगा।”
कि यदि राजा मुझ पर प्रसन्न है और मेरा निवेदन सुनना और जो वरदान मैं माँगूँ वही देना राजा को स्वीकार हो, तो राजा और हामान कल उस भोज में आएँ जिसे मैं उनके लिये करूँगी, और कल मैं राजा के इस वचन के अनुसार करूँगी।”