ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 10:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इम्मेर की सन्तान में से : हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इम्मेर के वंशजों में से ये व्यक्ति: हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इम्मेर की सन्तान में से; हनानी और जबद्याह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पुरोहित इम्‍मेर के पुत्रों में से हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इम्मर के पुत्रों में से थे: हनानी तथा ज़ेबादिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इम्मेर की सन्तान में से हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें



एज्रा 10:20
8 क्रॉस रेफरेंस  

पन्द्रहवीं बिल्गा के, सोलहवीं इम्मेर के,


इन्होंने हाथ मारकर वचन दिया कि हम अपनी स्त्रियों को निकाल देंगे, और उन्होंने दोषी ठहरकर, अपने अपने दोष के कारण एक एक मेढ़ा बलि किया।


हारीम की सन्तान में से : मासेयाह, एलीयाह, शमायाह, यहीएल और उज्जियाह।


फिर याजकों अर्थात् येशू के घराने में से यदायाह की सन्तान नौ सौ तिहत्तर,


इम्मेर की सन्तान एक हज़ार बावन,


हारीम की सन्तान एक हज़ार सत्रह।


तब योसादाक के पुत्र येशू ने अपने भाई याजकों समेत और शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल ने अपने भाइयों समेत कमर बाँधकर इस्राएल के परमेश्‍वर की वेदी को बनाया कि उस पर होमबलि चढ़ाएँ, जैसा कि परमेश्‍वर के भक्‍त मूसा की व्यवस्था में लिखा है।


इम्मेर की सन्तान एक हज़ार बावन,