ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 8:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सातवें महीने के सत्रहवें दिन को, जहाज अरारात नामक पहाड़ पर टिक गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जहाज अरारात के पहाड़ों में से एक पर आ टिका। यह सातवें महीने का सत्तरहवाँ दिन था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सातवें महीने के सत्तरहवें दिन को, जहाज अरारात नाम पहाड़ पर टिक गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और जलयान सातवें महीने के सत्रहवें दिन अरारट नामक पर्वत पर टिक गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

सातवें महीने के सत्रहवें दिन जहाज़ अरारात पर्वत पर टिक गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सातवें महीने के सत्रहवें दिन जहाज़ अरारात पर्वत पर जा टिका.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सातवें महीने के सत्रहवें दिन को, जहाज अरारात नामक पहाड़ पर टिक गया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 8:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

जल पन्द्रह हाथ और ऊपर बढ़ गया, और पहाड़ भी डूब गए।


और जल दसवें महीने तक घटता चला गया, और दसवें महीने के पहले दिन को पहाड़ों की चोटियाँ दिखाई दीं।


वहाँ वह अपने देवता निस्रोक के मन्दिर में दण्डवत् कर रहा था कि अदेम्मेलेक और सरेसेर ने उसको तलवार से मारा, और अरारात देश में भाग गए। तब उस का पुत्र एसर्हद्दोन उसके स्थान पर राज्य करने लगा।


वहाँ वह अपने देवता निस्रोक के मन्दिर में दण्डवत् कर रहा था कि इतने में उसके पुत्र अद्रम्मेलेक और शरेसेर ने उसको तलवार से मारा और अरारात देश में भाग गए। तब उसका पुत्र एसर्हद्दोन उसके स्थान पर राज्य करने लगा।


“देश में झण्डा खड़ा करो, जाति जाति में नरसिंगा फूँको; उसके विरुद्ध जाति जाति को तैयार करो; अरारात, मिन्नी और अश्कनज नामक राज्यों को उसके विरुद्ध बुलाओ, उसके विरुद्ध सेनापति भी ठहराओ; घोड़ों को शिखरवाली टिड्डियों के समान अनगिनित चढ़ा ले आओ।