रूबेन ने अपने पिता से कहा, “यदि मैं उसको तेरे पास न लाऊँ, तो मेरे दोनों पुत्रों को मार डालना; तू उसको मेरे हाथ में सौंप दे, मैं उसे तेरे पास फिर पहुँचा दूँगा।”
उत्पत्ति 46:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और रूबेन के पुत्र हनोक, पललू, हेस्रोन और कर्म्मी थे। पवित्र बाइबल रूबेन के पुत्र थे: हनोक, पललू, हेस्रोन और कर्म्मी। Hindi Holy Bible और रूबेन के पुत्र, हनोक, पललू, हेस्रोन, और कर्म्मी थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) रूबेन के पुत्र: हनोक, पल्लू, हेस्रोन और कर्मी। नवीन हिंदी बाइबल रूबेन के पुत्र : हनोक, पल्लू, हेस्रोन, और कर्मी। सरल हिन्दी बाइबल रियूबेन के पुत्र: हनोख, पल्लू, हेज़रोन तथा कारमी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और रूबेन के पुत्र हनोक, पल्लू, हेस्रोन, और कर्मी थे। |
रूबेन ने अपने पिता से कहा, “यदि मैं उसको तेरे पास न लाऊँ, तो मेरे दोनों पुत्रों को मार डालना; तू उसको मेरे हाथ में सौंप दे, मैं उसे तेरे पास फिर पहुँचा दूँगा।”
शिमोन के पुत्र यमूएल, यामीन, ओहद, याकीन, सोहर, और एक कनानी स्त्री से जन्मा हुआ शाऊल भी था।
याक़ूब के साथ जो इस्राएली, अर्थात् उसके बेटे, पोते आदि, मिस्र में आए, उनके नाम ये हैं : याक़ूब का जेठा रूबेन था;
उनके पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये हैं : इस्राएल का जेठा, रूबेन के पुत्र : हनोक, पल्लू, हेस्रोन और कर्म्मी; इन्हीं से रूबेन के कुल निकले।
लेवी के पुत्र जिनसे उनकी वंशावली चली है, उनके नाम ये हैं : अर्थात् गेर्शोन, कहात और मरारी; और लेवी की पूरी अवस्था एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई।
इस्राएल के पहलौठे रूबेन के वंश के जितने पुरुष अपने कुल और अपने पितरों के घराने के अनुसार बीस वर्ष या उससे अधिक आयु के थे और जो युद्ध करने के योग्य थे, वे सब अपने अपने नाम से गिने गए :