इस कारण मैं निश्चय तुझे आशीष दूँगा; और निश्चय तेरे वंश को आकाश के तारागण, और समुद्र के तीर की बालू के किनकों के समान अनगिनित करूँगा, और तेरा वंश अपने शत्रुओं के नगरों का अधिकारी होगा;
उत्पत्ति 36:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसकी यह वंशावली है। पवित्र बाइबल एसाव ने कनान देश की पुत्रियों से विवाह किया। यह एसाव के परिवार की एक सूची है। (जो एदोम भी कहा जाता है।) Hindi Holy Bible ऐसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसकी यह वंशावली है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये एसाव (अर्थात् एदोम) के वंशज हैं: नवीन हिंदी बाइबल एसाव अर्थात् एदोम की वंशावली यह है। सरल हिन्दी बाइबल एसाव (अर्थात् एदोम) के वंशज इस प्रकार है: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसकी यह वंशावली है। |
इस कारण मैं निश्चय तुझे आशीष दूँगा; और निश्चय तेरे वंश को आकाश के तारागण, और समुद्र के तीर की बालू के किनकों के समान अनगिनित करूँगा, और तेरा वंश अपने शत्रुओं के नगरों का अधिकारी होगा;
यह कौन है जो एदोम देश के बोस्रा नगर से बैंजनी वस्त्र पहिने हुए चला आता है, जो अति बलवान और भड़कीला पहिरावा पहिने हुए झूमता चला आता है? “यह मैं ही हूँ, जो धर्म से बोलता और पूरा उद्धार करने की शक्ति रखता हूँ।”
“परमेश्वर यहोवा यों भी कहता है : एदोम ने जो यहूदा के घराने से पलटा लिया, और उन से बदला लेकर बड़ा दोषी हो गया है,
“किसी एदोमी से घृणा न करना, क्योंकि वह तेरा भाई है; किसी मिस्री से भी घृणा न करना, क्योंकि उसके देश में तू परदेशी होकर रहा था।
जब शाऊल इस्राएलियों के राज्य में स्थिर हो गया, तब वह मोआबी, अम्मोनी, एदोमी, और पलिश्ती, अपने चारों ओर के सब शत्रुओं से, और सोबा के राजाओं से लड़ा; और जहाँ जहाँ वह जाता वहाँ जय पाता था।