तेरह अपने पुत्र अब्राम, और अपने पोते लूत, जो हारान का पुत्र था, और अपनी बहू सारै, जो उसके पुत्र अब्राम की पत्नी थी, इन सभों को लेकर कसदियों के ऊर नगर से निकल कनान देश जाने को चला; पर हारान नामक देश में पहुँचकर वहीं रहने लगा।
उत्पत्ति 11:32 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब तेरह दो सौ पाँच वर्ष का हुआ; तब वह हारान देश में मर गया। पवित्र बाइबल तेरह दो सौ पाँच वर्ष जीवित रहा। तब वह हारान में मर गया। Hindi Holy Bible जब तेरह दो सौ पांच वर्ष का हुआ, तब वह हारान देश में मर गया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरह की पूर्ण आयु दो सौ पांच वर्ष की थी। उसकी मृत्यु हारान देश में हुई। नवीन हिंदी बाइबल जब तेरह की आयु दो सौ पाँच वर्ष की थी तो हारान देश में उसकी मृत्यु हो गई। सरल हिन्दी बाइबल हारान में तेराह की मृत्यु हो गई, तब वे 205 वर्ष के थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब तेरह दो सौ पाँच वर्ष का हुआ, तब वह हारान देश में मर गया। |
तेरह अपने पुत्र अब्राम, और अपने पोते लूत, जो हारान का पुत्र था, और अपनी बहू सारै, जो उसके पुत्र अब्राम की पत्नी थी, इन सभों को लेकर कसदियों के ऊर नगर से निकल कनान देश जाने को चला; पर हारान नामक देश में पहुँचकर वहीं रहने लगा।
यहोवा ने अब्राम से कहा, “अपने देश, और अपने कुटुम्बियों, और अपने पिता के घर को छोड़कर उस देश में चला जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा।
तब वह दास अपने स्वामी के ऊँटों में से दस ऊँट छाँटकर, उसके सब उत्तम–उत्तम पदार्थों में से कुछ कुछ लेकर चला; और मेसोपोटामिया में नाहोर के नगर के पास पहुँचा।
गोजान और हारान और रेसेप और तलस्सार में रहनेवाले एदेनी, जिन जातियों को मेरे पुरखाओं ने नष्ट किया, क्या उन में से किसी जाति के देवताओं ने उसको बचा लिया?
फिर क्या तू बच जाएगा? गोज़ान और हारान और रेसेप में रहनेवाली जिन जातियों को और तलस्सार में रहनेवाले एदेनी लोगों को मेरे पुरखाओं ने नष्ट किया। क्या उनके देवताओं ने उन्हें बचा लिया?