और उसका लहू जो तसले में होगा उससे जूफा का एक गुच्छा डुबाकर उसी तसले में के लहू से द्वार के चौखट के सिरे और दोनों अलंगों पर कुछ लगाना; और भोर तक तुम में से कोई घर से बाहर न निकले।
इब्रानियों 9:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसी लिये पहली वाचा भी बिना लहू के नहीं बाँधी गई। पवित्र बाइबल इसलिए पहली वाचा भी बिना एक मृत्यु और लहू के गिराए कार्यान्वित नहीं किया गया। Hindi Holy Bible इसी लिये पहिली वाचा भी बिना लोहू के नहीं बान्धी गई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए रक्त के बिना प्रथम विधान का प्रवर्तन नहीं हुआ था; नवीन हिंदी बाइबल इस कारण, पहली वाचा भी लहू के बिना नहीं बाँधी गई; सरल हिन्दी बाइबल यही कारण है कि पहली वाचा भी बिना लहू के प्रभावी नहीं हुई थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए पहली वाचा भी बिना लहू के नहीं बाँधी गई। |
और उसका लहू जो तसले में होगा उससे जूफा का एक गुच्छा डुबाकर उसी तसले में के लहू से द्वार के चौखट के सिरे और दोनों अलंगों पर कुछ लगाना; और भोर तक तुम में से कोई घर से बाहर न निकले।
और वह हारून के पुत्रों को समीप ले गया, और लहू में से कुछ एक एक के दाहिने कान के सिरे पर और दाहिने हाथ और दाहिने पाँव के अंगूठों पर लगाया; और मूसा ने लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़का।
तो मसीह का लहू जिसने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से क्यों न शुद्ध करेगा ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो।
क्योंकि ऐसी वाचा मरने पर पक्की होती है, और जब तक वाचा बाँधनेवाला जीवित रहता है तब तक वाचा काम की नहीं होती।
क्योंकि जब मूसा सब लोगों को व्यवस्था की हर एक आज्ञा सुना चुका तो उसने बछड़ों और बकरों का लहू लेकर, पानी और लाल ऊन और जूफा के साथ, उस पुस्तक पर और सब लोगों पर छिड़क दिया
सच तो यह है कि व्यवस्था के अनुसार प्राय: सब वस्तुएँ लहू के द्वारा शुद्ध की जाती हैं, और बिना लहू बहाए पापों की क्षमा नहीं।