क्या तुझे अन्धेर करना, और दुष्टों की युक्ति को सफल करके अपने हाथों के बनाए हुए को निकम्मा जानना भला लगता है?
अय्यूब 9:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बात तो एक ही है, इस से मैं यह कहता हूँ कि परमेश्वर खरे और दुष्ट दोनों का नाश करता है। पवित्र बाइबल मैं स्वयं से कहता हूँ हर किसी के साथ एक सा ही घटित होता है। निरपराध लोग भी वैसे ही मरते हैं जैसे अपराधी मरते हैं। परमेश्वर उन सबके जीवन का अन्त करता है। Hindi Holy Bible बात तो एक ही है, इस से मैं यह कहता हूँ कि ईश्वर खरे और दुष्ट दोनों को नाश करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सब धान-पसेरी! इसलिए मैं यह कहता हूं : परमेश्वर सिद्ध और असिद्ध दोनों को नष्ट कर देता है। सरल हिन्दी बाइबल सभी समान हैं; तब मेरा विचार यह है, ‘वे तो निर्दोष तथा दुर्वृत्त दोनों ही को नष्ट कर देते हैं.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बात तो एक ही है, इससे मैं यह कहता हूँ कि परमेश्वर खरे और दुष्ट दोनों का नाश करता है। |
क्या तुझे अन्धेर करना, और दुष्टों की युक्ति को सफल करके अपने हाथों के बनाए हुए को निकम्मा जानना भला लगता है?
हाँ, मुझे निश्चय है कि तू मुझे मृत्यु के वश में कर देगा, और उस घर में पहुँचाएगा जो सब जीवित प्राणियों के लिये ठहराया गया है।
क्योंकि उसने कहा है, ‘मनुष्य को इससे कुछ लाभ नहीं कि वह आनन्द से परमेश्वर की संगति रखे।’
“हे मनुष्य के सन्तान, भविष्यद्वाणी करके कह, परमेश्वर यहोवा यों कहता है : देख, सान चढ़ाई हुई तलवार, और झलकाई हुई तलवार!