ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 36:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे जवानी में मर जाते हैं और उनका जीवन लुच्‍चों के बीच में नष्‍ट होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ऐसे लोग जब जवान होंगे तभी मर जायेंगे। वे अभी भ्रष्ट लोगों के साथ शर्म से मरेंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे जवानी में मर जाते हैं और उनका जीवन लूच्चों के बीच में नाश होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे जवानी में ही मर जाते हैं, उनके जीवन का अन्‍त लुच्‍चों-लफंगों के बीच होता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनकी मृत्यु उनके यौवन में ही हो जाती है, देवताओं को समर्पित लुच्‍चों के मध्य में.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे जवानी में मर जाते हैं और उनका जीवन लुच्चों के बीच में नाश होता है।

अध्याय देखें



अय्यूब 36:14
10 क्रॉस रेफरेंस  

और लूत को पुकारकर कहने लगे, “जो पुरुष आज रात को तेरे पास आए हैं वे कहाँ हैं? उनको हमारे पास बाहर ले आ कि हम उनसे भोग करें।”


यह उसके नियत दिन से पहले पूरा हो जाएगा; उसकी डालियाँ हरी न रहेंगी।


वे अपने समय से पहले उठा लिए गए और उनके घर की नींव नदी बहा ले गई।


“परन्तु वे जो मन ही मन भक्‍तिहीन होकर क्रोध बढ़ाते, और जब वह उनको बाँधता है, तब भी दोहाई नहीं देते,


परन्तु हे परमेश्‍वर, तू उन लोगों को विनाश के गड़हे में गिरा देगा; हत्यारे और छली मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे। परन्तु मैं तुझ पर भरोसा रखे रहूँगा।


“इस्राएली स्त्रियों में से कोई देवदासी न हो, और न इस्राएलियों में से कोई पुरुष ऐसा बुरा काम करनेवाला हो।