ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 28:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब उसने वायु का तौल ठहराया, और जल को नपुए में नापा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब परमेश्वर ने पवन को उसकी शक्ति प्रदान की और यह निश्चित किया कि समुद्रों को कितना बड़ा बनाना है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब उसने वायु का तौल ठहराया, और जल को नपुए में नापा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब उसने वायु को उसका भार दिया, और जल के नपुये में नापा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब उन्होंने वायु को बोझ प्रदान किया तथा जल को आयतन से मापा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब उसने वायु का तौल ठहराया, और जल को नपुए में नापा,

अध्याय देखें



अय्यूब 28:25
7 क्रॉस रेफरेंस  

देखो, जब वह वर्षा को रोक रखता है तो जल सूख जाता है; फिर जब वह जल छोड़ देता है, तब पृथ्वी उलट जाती है।


क्या तू जानता है, कि परमेश्‍वर कैसे अपने बादलों को आज्ञा देता, और अपने बादल की बिजली को चमकाता है?


“जब मैं ने पृथ्वी की नींव डाली, तब तू कहाँ था? यदि तू समझदार हो तो उत्तर दे।


उसकी नाप किसने ठहराई, क्या तू जानता है! उस पर किसने सूत खींचा?


“फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ से फूट निकला, तब किसने द्वार बन्द कर के उसको रोक दिया;


वह पृथ्वी की छोर से कुहरे उठाता है, और वर्षा के लिये बिजली बनाता है, और पवन को अपने भण्डार में से निकालता है।


किसने महासागर को चुल्‍लू से मापा और किसके बित्ते से आकाश का नाप हुआ, किसने पृथ्वी की मिट्टी को नपुए में भरा और पहाड़ों को तराजू में और पहाड़ियों को काँटे में तौला है?